Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ई- रिक्शा व ऑटो के काटे चालान, Traffic Police का सख्त Action

भिवानी: शहर की सड़कों पर इन दिनों बिना लाइसेंस और परमिट के सैंकड़ों आटो और ई- रिक्शा दौड़ रहे है। इसके कारण यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रही है और कोई बड़ी घटना होने का डर भी रहता है। क्योंकि बिना नंबर प्लेट और दस्तावेजों के वाहनों का पकड़ पाना पुलिस के लिए भी चुनौति का काम हो जाता है। ऐसे में इन वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस थाना प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शहर की सड़कों पर दौड़ रहे 50 आटो व ई-रिक्शा के 50 के चालान किए गए। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया गया।

पुलिस ने घंटाघर पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पाया कि अधिकतर ई-रिक्शा व आटो के चालकों के पास लाइसेंस, आरसी, परिसट, पाल्यूशन प्रमाण प्रमाण, अधिकारिक नंबर प्लेट सहित आवश्यक दस्तावेज नहीं है। ऐसे में सरेआम यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस थाना प्रबंधक निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ रखें। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूरी लगाए और कार चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

Exit mobile version