विज्ञापन

चरखी दादरी: नकली पुलिस वालों ने दुकानदार से लूटे 27,000 रुपये, पुलिस कर रही मामले की जांच

चरखी दादरी: जिले के गांव सांवड़ में फर्जी पुलिस टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर 27 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस वाले नकाब पहनकर दुकान में घुसे और खुद को सीएम फ्लाइंग टीम का सदस्य बताया। इसके बाद दुकान सील करने की धमकी देकर दुकानदार से पैसे लूट लिए। किसी को शक न.

चरखी दादरी: जिले के गांव सांवड़ में फर्जी पुलिस टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर 27 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस वाले नकाब पहनकर दुकान में घुसे और खुद को सीएम फ्लाइंग टीम का सदस्य बताया। इसके बाद दुकान सील करने की धमकी देकर दुकानदार से पैसे लूट लिए। किसी को शक न हो, इसके लिए पुलिस वालों ने 10-12 दवाइयों के सैंपल लिए। दुकान मालिक ने टीम के फर्जी होने का शक जताया और मामले की जांच की मांग की। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की मदद से सबूत जुटाए।

बौंद कलां थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सांवड़ निवासी सतीश के मुताबिक वह 4 साल से गांव के बस स्टैंड पर शर्मा मेडिकल हॉल नाम से दुकान चला रहा है। उसके मुताबिक उस दिन उसकी दुकान पर 6 पुलिस वाले आए, जिनमें से 2 महिलाएं थीं। फर्जी पुलिस वालों ने दुकान पर आते ही पूछा कि फार्मासिस्ट कौन है और लाइसेंस दिखाया। इसके बाद उन्होंने सारे दस्तावेज दिखाए। एक व्यक्ति ने पुलिस से कहा कि उसके सैंपल ले लो। इसी बीच एक व्यक्ति उसे पास की दूसरी दुकान पर ले गया, जहां कैमरे नहीं थे।

उसने कहा कि वह कुछ पैसे देकर मैडम को मामला शांत करवा देगा। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसने बताया कि वह सीएम फ्लाइंग टीम से है और आते ही दुकान सील करने की बात कही। उसने कहा कि किसी ने तुम्हारी शिकायत की है। उसने कहा कि हमें ऊपर से शिकायत मिली है, तुम्हारी दुकान सील करने के निर्देश हैं। इसके बाद उन्होंने कैश बॉक्स से 27 हजार रुपये भी निकाल लिए। उसने यह भी बताया कि दो महीने पहले सीएम फ्लाइंग टीम ने उसकी दुकान पर छापा मारा था।

Latest News