विज्ञापन

CIA पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 16 साल से हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

CIA पुलिस ने 16 साल से हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

महेंद्रगढ़: हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ की सीआईए की पुलिस टीम ने करीब पिछले 16 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा–निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर को पकड़ने के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है।

इसी अभियान के तहत महेंद्रगढ़ सीआईए की पुलिस टीम ने राजस्थान के कोटपूतली से पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान सुभाष उर्फ लालिया उर्फ लाला वासी महेंद्रगढ़ के गांव बवाना के रूप में हुई है। वही पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सन् 2008 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था,

जिसमें आरोपित को पुलिस द्वारा पीओ घोषित किया हुआ था। बता दे कि आपसी कहासुनी को लेकर पति ने पत्नी की हत्या कर के फरार हो गया था। वही आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान में रह रहा था और वही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पिछले काफी सालों से दबिश दी जा रही थी। महेंद्रगढ़ सीआईए की पुलिस टीम ने फरार आरोपी को पकड़ कर थाना सदर कनीना पुलिस के हवाले किया है।

Latest News