नूंह: सीआईए टीम ने तावडू भिवाडी मार्ग खोरी कला सीमा में एक फ्यूल पंप के नजदीक से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 56 किलो मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया गया है। इनके विरुद्ध सदर थाने में केस दर्ज कर हुआ है।
जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी महेंद्र ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए एक टीम भिवाड़ी मार्ग सुनारी बस स्टैंड पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि खोरी कला सीमा में इंडियन पेट्रोल पंप के पास तीन युवक नशीला पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खड़े है। सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने मौके पर दबिस देकर तीन युवकों को काबू कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान मोहम्मद आरिफ व जावेद निवासी खोरी कला और गुरदीप निवासी ढिड़ारा बताई है।
तलाशी लेने के बाद तीनों के प्लास्टिक के कट्टों में अलग-अलग मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 56.120 किलोग्राम था। तावड़ू सदर पुलिस ने तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। आरोपी जावेद के विरुद्ध भिवाड़ी, गुरुग्राम और तावडू सदर थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार ,धोखाधड़ी अवैध अधिनियम हत्या का प्रयास आदि धाराओं के सात केस दर्ज हैं। जबकि आरोपी गुरदीप पर तावडू सदर थाने में जान से मारने की धमकी व हत्या के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं।