पानीपत के असंध रोड पर दोनों साइड रेलिंग के लिए शहर वासियों को अभी लगभग 3 महीने इंतजार करना होगा। इसके लिए हालांकि टेंडर हो चुका है लेकिन डिजाइन में बदलाव के चलते इसमें अभी कुछ समय लगेगा। बता दे कि शहर के असंध रोड और गोहाना रोड फ्लाईओवर पर बनी रेलिंग की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। हालांकि इसके लिए काम शुरू हो चुका है लेकिन निर्माण में हो रही देरी के चलते स्थानीय निवासियों द्वारा जल्द रेलिंग बनाए जाने की मांग की जा रही है।
पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सवित कुमार पन्नू ने बताया कि असंध रोड और गोहाना रोड दोनों फ्लाईओवर की रेलिंग चेंज होनी है। दोनों में ही डिफेक्ट आ चुका है। निगम द्वारा फ्लावर के दोनों साइड रेलिंग पर लाइट लगवाई जानी है। जिसके लिए दोबारा से डिजाइन बनवाना होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा लगभग 15 दिन में एक काम शुरू करवा दिया जाएगा लेकिन दोनों फ्लाईओवर की रेलिंग बनने में लगभग 3 महीने का समय लग सकता है।