विज्ञापन

500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया क्लर्क, VIDEO आया सामने, खबर में पढ़ें पूरा मामला

500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया क्लर्क

यमुनानगर: जिले के लघु सचिवालय में डीआरओ के रीडर को आज ₹500 की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि चिराग नाम का पीड़ित पर 6 महीने पहले एक लड़ाई झगड़े के मामले में 750 का मामला दर्ज हुआ था। पीड़ित जब एसएमएस रीडर के पास पहुंच कर अपने केस की तारीख लेने की बात कही ।आपको बता दे संजय नामक ये रीडर के तौर पर यहां तैनात थे।

लेकिन जब पीड़ित डीआरओ की कोर्ट पर पेश हुआ तो उसे रीडर ने साफ कह दिया कि अगर वह इस केस को खत्म करना चाहता है तो उसे उसकी जेब गर्म करनी होगी जिसमे रीडर ने पीड़ित से ₹500 की मांग कर दी। तो उस समय पीड़ित बाहर चला गया और अपने दोस्त को साथ लेकर ऑफिस में आया। उसने ₹500 रीडर को थमा दिए और ने रीडर पैसे ₹500 अपनी जेब में रख लिए।

लेकिन पीड़ित ने घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले में थाना शहर हुडडा में रीडर के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करा दी पुलिस को मौके पर बुलाकर पीड़ित ने रीडर की जेब से वह ₹500 भी बरामद कराया।जो उसने रिश्वत के तौर पर रीडर को दिए थे। इसके साथ उसने इस ₹500 के नोट की फोटो भी अपने मोबाइल में पहले से ही खींच लिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी रीडर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है।

Latest News