Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM खट्टर ने किया मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को अपने जन्म दिन पर बुजर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री ने अयोध्या यात्र के लिए गुरुवार को पंचकूला से बस को झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। लगभग 200 वृद्धजन पांच से आठ मई तक श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की यात्र करेंगे। यह बस पंचकूला से अंबाला कैंट तक पहुंचेगी और अंबाला से रेल के माध्यम से ये यात्री अयोध्या तक का सफर तय करेंगे। इन यात्रियों का आने जाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

खट्टर ने कहां की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना की शुरुआत आज पंचकूला जिला से को जा रही है। इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। उसके बाद 60 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, जो तीर्थ यात्र पर जाना चाहेगा उन्हें भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में तीर्थ यात्र करने का सपना होता है, इसलिए सरकार ने यह योजना बनाई है। इस योजना के तहत सबसे पहले अयोध्या यात्र की योजना बनाई है। भगवान श्री राम के जीवन से हमें मर्यादाएं सीखने को मिलती हैं, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है।

Exit mobile version