Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM खट्टर का विपक्ष पर निशाना, इनको रास नहीं आ रहा आमजन को जल्द सुविधाएं मिलना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को हिसार जिले में बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में जन संवाद के दौरान ग्रामीणों से सीधी बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम मुफ्त में बांटने की बजाय लोगों को स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि नागरिक स्वाभिमान से अपना जीवनयापन कर सकें। गांव मिर्जापुर का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि गांव में मेरिट के आधार पर 56 नौकरियां लगी है।

आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक वर्ष में गांव मिर्जापुर के 251 लोगों को इस योजना का लाभ मिला है और सरकार ने इन लोगों के उपचार पर एक करोड़ 10 लाख रुपए की राशि खर्च की है। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान 6 लोगों की मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन बनाई गई और मुख्यमंत्री ने इन सभी को पेंशन कार्ड भेंट किए। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए की जिन दिव्यांगजनों के हाथ ठीक है उन्हें इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे अपने बलबूते पर इधर-उधर जा सके।

Exit mobile version