महेंद्रगढ़ शहर के नागरिक अस्पताल में सीएमओ रमेश चंद्र आर्य ने रात्रि को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की संख्या बढ़ाई जाने के निर्देश दिए।
महेंद्रगढ़ शहर के नागरिक अस्पताल में सीएमओ रमेश चंद्र आर्य रात्रि में निरीक्षण के लिए पहुंचे। सर्वप्रथम उन्हें अस्पताल के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की कमी मिली। इसके बाद उन्हें अस्पताल में प्रकाश व्यवस्था में भी सुधार की संभावना नजर आई जिसके लिए उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को दिशा दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रात्रि के समय अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था चाकचोबंद हो तथा गार्डो की संख्या बढ़ाई जाए। इसके बाद सीएमओ रमेश चंद्र आर्य ने वार्डों में जाकर मरीजों से हाल-चाल व उनके उपचार के बारे में जाना। प्रसूति विभाग में भी उन्होंने निरीक्षण करते हुए अस्पताल में मिल रहे उपचार व सुविधाओं के विषय में उनसे बातचीत की। उन्होंने अस्पताल में मिल रही दवाइयां के बारे में बातचीत करते हुए उनसे यह जानने का प्रयास किया कि कहीं डॉक्टर बाहर से तो दवाइयां नहीं मंगवा रहे हैं। बातचीत के दौरान पाया कि अधिकांश दवाइयां अस्पताल द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रसूति विभाग के रजिस्टर को जानते हुए उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल में डिलीवरी संख्या बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए।