चंडीगढ़: प्रदेश में 18 से 25 आयु वर्ग के नागरिकों का सामाजिक आर्थिक, जन्मतिथि और व्यवसाय का सर्वे कॉलेज विद्यार्थी करेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से प्रदेश के सभी कॉलेज प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नागरिकों के सामाजिक आर्थिक आधार का सर्वे कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा। प्रदेशभर के 197 कॉलेजों के विद्यार्थी अब सर्वे के लिए फील्ड में उतरेंगे। सर्वे करने वाले विद्यार्थियों को हर रोज 50 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। हालांकि यह राशि तभी मिलेगी, जब प्रतिदिन विद्यार्थी 25 नागरिकों की जानकारी जुटाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सर्वे की तीन श्रेणियां तय की गई हैं।
व्यवसाय की जानकारी जुटाने पर प्रति व्यक्ति के हिसाब से 50 पैसे दिए जाएंगे और उच्च शिक्षा के सर्वे पर भी 50 पैसे मिलेंगे। साथ ही जन्मतिथि सत्यापन पर दो रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इन कॉलेजों का किया चयन : अंबाला के 10, भिवानी के 09, चरखी-दादरी के 06, फरीदाबाद के 13, गुरुग्राम के 09, हिसार के 15, झज्जर के 10, जींद के 08, कैथल के 09, करनाल के 10, कुरुक्षेत्र के 07, महेंद्रगढ़ के 10, नूह के 06, पलवल के 07, पंचकूला के 09, पानीपत के 08, रेवाड़ी के 11, रोहतक के 12, सिरसा के 09, सोनीपत के 06 और यमुनानगर के 12 कॉलेज शामिल हैं।