हरियाणा के पानीपत के एक स्कॉर्पियो महिला चालक ने दूसरी स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस टक्कर में स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार व्यक्ति उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देकर आरोपी चालक मौके से फरार हो गई।
घायल परिवार उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। उपचार के उपरांत पीड़ित परिवार घर पहुंचा। उसके अगली सुबह पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत देते हुए उसने बताया कि देर रात 12 अपना जन्मदिन मनाकर वापसी के दौरान उसे ब्लैक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे उसके पूरे परिवार को चोटें लगी है। इसके अलावा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। आरोपी हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान 31 वर्षीय अपिंदरपाल निवासी अंसल सिटी के रूप में हुई है। जिसके बाद अपिंदरपाल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाल कर कहा कि जो भी आरोपी की पहचान कर उसका नाम पता बताएगा उसे 51000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस इनामी घोषणा के बाद आरोपी के ही पहचान वाले ने उसकी जानकारी देते हुए पता भी बता दिया।
जांच में सामने आया कि लड़की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है, और उसके इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। जिसकी पहचान प्रीति सिंधु उर्फ काली के रूप में हुई है। काली अपनी रोजमर्रा को जिंदगी से संबंधित वीडियो और फोटो इंस्टाग्राम पर डालती है। आरोपी जिंद के सफीदों में स्थित गांव सिंहपुरा की रहने वाली है। जिसके बाद पुलिस उसके घर तलाशी के लिए पहुंची।
नाम पता मिलने पर पीड़ित पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा। तलाशी में एक्सीडेंट के दौरान शामिल गाड़ी के मिलने पर उसे कब्जे में ले लिया। महिला के घर से शराब की बोतल, गाड़ी की नंबर प्लेट और हादसा करने वाली गाड़ी भी बरामद की गई। पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। फिलहाल लड़की पानीपत सिटी थाना में है। जहां कार्रवाई की जा रही है।