पानीपत: बीते रोज पानीपत के संजय चौक पर हुई घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में पांच सदस्य कमेटी गठित की गई है जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। एडीसी डॉक्टर पंकज यादव ने बताया कि कमेटी में आरटीए सचिव, डीएसपी सिटी, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर को शामिल किया गया है।
जांच के बाद यह कमेटी जो रिपोर्ट देगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी वहीं घटना में घायल लोगों को मुआवजा भी दिया जाएगा। बता दे कि बीते रोज संजय चौक पर दोपहर लगभग ढाई बजे लगभग 80 फीट लंबा पाइप फ्लाईओवर से नीचे जीटी रोड पर गिर गया था और कई वाहन उसकी चपेट में आ गए थे। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनका फिलहाल उपचार किया जा रहा है।
एडीसी पंकज यादव ने बताया कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसलिए पूरे स्ट्रक्चर का ऑडिट भी करवाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सभी पाइप दोबारा बदलवाए जाएंगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को इस घटना पर गहरा दुख है सभी घायलों को फौरी तौर पर चिकित्सिय सहायता भी उपलब्ध करवाई गई है।