भिवानी के बवानी खेड़ा हल्के के गांव बड़सी में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने 20 अगस्त को हिसार में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देने पहुंचे। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विपक्ष आपके समक्ष नहीं बल्कि विकल्प आपके समक्ष कार्यकर्म का नाम देगें।
क्योकि लोकसभा चुनाव का समय थोड़ा ही बचा है। लोगो की उम्मीद बनकर हम जनता के बीच जा रहे है। 20 अगस्त को होने वाली रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा , उदयभान, अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस व कई अन्य दिज्गज नेता शामिल होंगे।वही कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। वही भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा में आपसी फुट नजर आने लगी है।