Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा के अंबाला में सिविल एन्क्लेव का निर्माण जल्द शुरू होगा: विज

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंबाला वायु सेना स्टेशन से सटी 20 एकड़ भूमि पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।विज ने कहा कि अंबाला छावनी में स्थापित होने वाले सिविल एन्क्लेव की ‘‘भूमि पूजा’’ 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की जायेगी।सिविल एन्क्लेव नागरिक उड्डयन इस्तेमाल के लिए आवंटित सैन्य एयरबेस का एक क्षेत्र है।‘उड़ान’ योजना के तहत सिविल एन्क्लेव स्थापित करने के लिए भूमि अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के माध्यम से उपलब्ध हो गई है।एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विज ने कहा कि अंबाला वायु सेना स्टेशन से सटी 20 एकड़ भूमि पर सिविल एन्क्लेव के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।

Exit mobile version