Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बारिश ना होने की वजह से खराब हुई फसल की होगी गिरदावरी, सीएम ने दी किसानों को ‘मनोहर’ सौगात

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिसार जिला के नारनोंद क्षेत्र में बारिश न होने की वजह से खराब हुई फसलों की गिरदावरी कर मूल्यांकन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी खराब हुई फसल की भरपाई होगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को गाँव उगालन में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र के किसानों ने मांग रखी कि इस क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है और उनकी फसल सूख गई है। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग को गिरदावरी कर मूल्यांकन करने के आदेश दिए और कहा कि फसल खराब है तो उसकी रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फसल बीमा करवाया है, उन्हें इसके कलेम में शामिल करवाया जाएगा और जिन किसानों की फसल का बीमा नहीं है उन्हें खराब फसल का मुआवजा सरकार देगी।

Exit mobile version