हरियाणा के सोनीपत में ठगों ने एक व्यक्ति के साथ साढ़े 17 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपियों ने खुद का एक्सिस बैंक का अधिकारी बताकर लिंक भेज पीड़ित के फोन को हैक कर लिया। पीड़ित से कहा कि बैंक अकाउंट में लगे पैन कार्ड का वेरिफिकेशन करना है।
ठगी के बाद पीड़ित ने थाने पहुंच मामले की शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि वह कुंडली में स्थित टीडीआई क्लब के पास रहता है। उसका नाम कमलेश चौरसिया है। साइबर ठगों ने उसके साथ लाखों की ठगी की है। खुद को बैंक अधिकारी बता आरोपियों ने अलग–अलग ट्रांजैक्शंस में उसके खाते से 17 लाख 97 हजार 879 रुपए निकाल लिए।
मामला सोनीपत साइबर क्राइम थाने में में दर्ज करवा कर पीड़ित ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके फोन पर दिनांक 27 दिसंबर एक कॉल आया। कॉल करने वालें ने खुद को एक्सिस बैंक कर्मचारी बताया। व्यक्ति ने अपने तौर पर जांच–पड़ताल की। जिसमें आरोपी ने पीड़ित को यकीन दिला दिया कि वह असल में बैंक से बात कर रहा है। आरोपी ने पीड़ित के बैंक अकाउंट के आखिरी ट्रांजैक्शंस का ब्यौरा भी भेजा। जिससे उसे पूर्ण तरह यकीन हो जाए।
आरोपियों ने पहले एक लिंक भेजा और पैन कार्ड वेरिफिकेशन का नाटक किया। पीड़ित ने भी आरोपियों की बातों में आकर वेरिफिकेशन कर दिया। पन नंबर के वेरिफिकेशन के 2 दिन बाद दिनांक 29 दिसंबर को आरोपियों ने दुबारा कॉल करके कहा कि एक लिंक उनके वॉट्सएप नंबर पर भेजा गया है। उस पर क्लिक करके दुबारा वेरिफिकेश करना है।
पीड़ित के एक्सिस बैंक में 2 अकाउंट है। जैसे ही कमलेश ने आरोपियों द्वारा भेजी गई दूसरी लिंक पर क्लिक किया उसका फोन हैक हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने 1 घंटे 20 मिनट में कमलेश के दोनों अकाउंट से एक से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर 17 लाख 97 हजार 879 रुपए निकाल लिए।
जब तक कमलेश को कुछ समझ आता उसका अकाउंट आरोपियों ने खाली कर दिया। जिसके बाद वह सोनीपत साइबर क्राइम थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कमलेश की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। ASI नवदीप सिंह का कहना है कि आरोपी को तलाशा जा रहा है। साइबर क्राइम के खिलाफ आम जनता को लगातार जागरूक करते रहते है। लेकिन साइबर ठग अलग–अलग तरीकों से ठगी करने का प्रयास करते है। मामले की कार्रवाई चल रही है।