विज्ञापन

साइबर क्राइम टीम ने बुजुर्ग से 1 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का चौथा आरोपी किया गिरफ्तार

पानीपत: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने सलारगंज बाजार निवासी बुजुर्ग से डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के चौथे आरोपी को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पंकज निवासी चंद्र विहार फैजलपुर ईस्ट दिल्ली के रूप.

- विज्ञापन -

पानीपत: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने सलारगंज बाजार निवासी बुजुर्ग से डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के चौथे आरोपी को सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पंकज निवासी चंद्र विहार फैजलपुर ईस्ट दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने गिरोह में शामिल आरोपियों के कहने पर आईसीआईसीआई बैंक के खाता को लॉगइन कर जानकारी आगे दी थी। इसके लिए उसे 20 हजार रूपए कमीशन मिला था। जो पैसे उसने खाने पीने में खर्च कर दिये। बुजुर्ग से ठगी गई राशि में से 12 लाख रूपए आईसीआईसीआई बैंक के उक्त खाता में ट्रांसफर हुए थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत खाते को फ्रिज करवा राशि पीड़ित के खाते में वापिस मंगवा दी थी। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी पंकज को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया।

Latest News