कैंसर के मरीजो की सहायता के लिए दक्ष प्रजापति सेवा समिति ने लगाया रक्तदान शिविर

भिवानी: कई बार मरीज के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में रक्त की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकें। जरूरतमंद.

भिवानी: कई बार मरीज के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में रक्त की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे कि जरूरतमंद को जीवनदान मिल सकें। जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के सेवाभाव से शनिवार को स्थानीय प्रजापति धर्मशाला में दक्ष प्रजापति समिति द्वारा कैंसर मरीजो की सहायता के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा की अगुवाई में किया गया, जिसमे 81 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी नगर परिषद के पूर्व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामनचंद प्रजापति व शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने शिरकत की।

इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मामन प्रजापति व शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि कई बार सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों या गर्भवती महिलाओं को रक्त की कमी की समस्या झेलनी पड़ती है। ऐसे में इस प्रकार लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर उन जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाने में लाभकारी साबित होते है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान जैसे महापुण्य के कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है, इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। ऐसे में किसी जरूरतमंद की मदद के लिए रक्तदान ही एकमात्र जरिया है।

- विज्ञापन -

Latest News