हरियाणा के रोहतक में पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति खेतों का चक्कर लगा घर की ओर वापस आ रहा था। इसी कुछ लड़कों ने उसे घेर कर उस पर लाठी–डंडों और बर्फ तोड़ने वाले सुए से उस पर हमला कर दिया।
घायल की पहचान गांव सैंपल निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। जो हमले वाले दिन अपने दोस्त सोमवीर के साथ खेतों पर गया था। वापसी में दोनों गाड़ी से वापस आए और सोमवीर नरेंद्र को उसके घर के पास छोड़ कर चला गया। नरेंद्र वहां से पैदल ही जाने लगा।
इसी बीच बाइक पर सवार हो तीन लड़के आए और उसे पकड़ कर उस पर हमला बोल दिया। युवकों के हाथ में लाठी, डंडे और सुआ था। जिससे उन्होंने हमला कर दिया। हमले की वजह नरेंद्र के चचेरे भाई से हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। काफी समय पहले नरेंद्र के चचेरे भाई से तीनों का झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में हमलावरों ने उस पर हमला किया होगा।
हमलावरों की पहचान गांव मोखरा निवासी शुभम, रविन्द्र ओर गांव सैंपल निवासी अमन के रूप में हुई है। जिसके बाद कलानौर थाने में शिकायत देते हुए नरेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। घटना के दौरान आस–पास के लोगों ने चीख–पुकार सुन कर बाहर आकर देखा तो नरेंद्र को घायल अवस्था में पाया। जिसके बाद घायल को पड़ोसियों ने रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया।