Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल्ली उच्च न्यायालय महिला वकील फोरम ने नफरती भाषणों को लेकर सीजेआई को पत्र लिखा

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय महिला वकील फोरम ने बृहस्पतिवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) को एक पत्र लिखकर हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर नफरती भाषणों से संबंधित वीडियो के प्रसार पर उनका ध्यान दिलाया है।पत्र में हरियाणा सरकार को ऐसी घटनाओं को रोकने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। इस पत्र में 101 महिला वकीलों के हस्ताक्षर हैं। इसमें राज्य सरकार को ऐसी वीडियो का पता लगाने और प्रतिबंधित करने का निर्देश देने की मांग की गई है जिनमें किसी समुदाय या धाíमक स्थलों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है या किसी समुदाय के आíथक बहिष्कार का आग्रह किया गया है।

इसमें कहा गया है कि नफरत फैलाने वाले भाषण के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं, जो हरियाणा में रैलियों में कथित तौर पर रिकॉर्ड किए गए हैं।भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ को लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘‘हरियाणा के नूंह क्षेत्र में हुई हाल की घटनाओं के मद्देनजर, सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले भाषण और लक्षित हिंसा भड़काने वाले वीडियो सामने आना चिंता की बात है, जिनसे हमारे समाज में शांति और सद्भाव को खतरा है।’’ महिला वकीलों ने नफरत फैलाने वाले भाषण की घटनाओं को रोकने और इसे अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हरियाणा सरकार को ‘‘तत्काल और शीघ्र’’ निर्देश देने की मांग की।

इसमें कहा गया है कि रैलियों और भाषणों में नफरती भाषणों से न केवल हिंसा भड़कने का खतरा होता है, बल्कि सांप्रदायिक भय, उत्पीड़न और भेदभाव का माहौल भी पैदा होता है।विश्व हिन्दू परिषद की 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्र के दौरान भीड़ द्वारा हमला किये जाने के बाद सबसे पहले नूंह में भड़की सांप्रदायिक में दो होमगार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। सांप्रदायिक झड़प की घटनाएं बाद में गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी के निकट कुछ अन्य स्थानों तक फैल गई थी।

Exit mobile version