Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुपर फास्ट 5जी मशीन से गांवों में बैंकिंग सुविधा देंगे डिपो होल्डर: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार राज्य के सभी डिपो होल्डरों को 5जी पीओएस डिवाइस उपलब्ध करवाएगी ताकि गरीब लोगों को राशन वितरण का कार्य जल्द संपन्न हो सके। इस डिवाइस की सहायता से लोग माइक्रो एटीएम की भांति डिपो-होल्डर के पास पैसों को भी बैंक खाते में जमा करवा सकेंगे और निकलवा सकेंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी बुधवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है। इसे देखते हुए सुपर फास्ट स्पीड के लिए सभी डिपो होल्डरों को 5-जी पीओएस डिवाइस दिया जाएगा ताकि वह जल्दी-जल्दी अपना काम निपटा सके और दुकान पर भीड़ भी नहीं लगेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसी डिवाइस को माइक्रो-एटीएम का रूप दिया जाएगा। बायोमेट्रिक से लोग अपने पैसे खुद के बैंक खाते में जमा भी करवा सकेंगे और नकदी भी निकलवा पाने में सक्षम होंगे। इससे उन लोगों को खास फायदा होगा।

जिन गांवों में बैंक या एटीएम की सुविधा नहीं है। उन्होंने इस दिशा में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली कि गरीबों को दिए जाने वाले राशन का वितरण कितने लोगों तक पहुंच चुका है। उन्होंने हैफेड और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉपोर्रेशन द्वारा लिए गए सरसों के तेल के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि गरीब लोगों को राशन के साथ दिए जाने वाले तेल की गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। इसकी जांच के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर सैंपल लेकर जांच की जानी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरहित स्टोर और राशन डिपो को सयुंक्त बनाने के मॉडल की संभावनाओं का भी पता लगाएं। इससे डिपो होल्डर चायपत्ती, नमक जैसा अन्य सामान भी रख ले तो उसकी आमदनी में इजाफा हो सकता है।

Exit mobile version