Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कम्बाईन चलाकर सम्मान समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

हिसार उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा में ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। उप-मुख्यमंत्री कम्बाईन चलाकर सम्मान समारोह पहुंचे और गांव में पहुंचने पर महिलाओं ने गीत गाकर और क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं से उप-मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सुरेवाला चौक से टोहाना की तरफ जाने वाले मार्ग को 7 मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर किया जाएगा। इस मार्ग का निर्माण पंजाब की सीमा तक किया जाएगा।

इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 30 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उकलाना हलके के 25 गांवों की पंचायतों द्वारा पीडब्ल्यूडी की सडक़ों पर आने वाली फिरनियों पर लाइट लगाने का प्रस्ताव दिया था। इसके लिए 26 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि उकलाना क्षेत्र में पानी की समस्या बड़ी ही विकट थी। पाबड़ा माइनर से विभिन्न गांवों को पेयजल व सिंचाई का जल दिए जाने की घोषणा वर्ष 2003 में हुई थी, जो आज तक लंबित थी लेकिन इस घोषणा को वर्तमान सरकार द्वारा पूरा करवाया गया है। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

Exit mobile version