लाडवा: एसोसिएशन ऑफट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा के तत्वाधान में ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स रेसलिंग एसोसिएशन कुरु क्षेत्न की तरफ से जिला स्तरीय मास रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 का शुभारम्भ बडी धूम धाम से हुआ। एसोसिएशन के महासचिव सतविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा के दून पिब्लक स्कूल में इस चैंपियनशिप का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में कुरु क्षेत्न जिले के लगभग 265 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्र म की शुरु आत एसोसिएशन ऑफ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा के प्रधान राकेश खुराना ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर की और दून स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
एसोसिएशन के जिला प्रधान शुभम गोयल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राकेश खुराना ने प्रतियोगिता की शुरु आत करने के बाद सम्बोधित करते हुए कहा कि लाडवा में इस तरह के खेलों का आयोजन करना वास्तव में सराहनीय है और इसके लिए आयोजन कमेटी के सदस्य बधाई के पात्न हैं। इस अवसर पर अमति धारीवाल, अमनदीप सिंह, साहिल खुराना, रिश्म धारीवाल, भारत मढान, प्रद्युमन पूरी, पंकज जोशी, सचिन सैनी व वतन सैनी के साथ साथ आयोजन समिति के सदस्य सहित प्रतिभागी, प्रशिक्षक, टीम प्रबंधक व अभिभावक उपस्थित थे।