महेंद्रगढ़ शहर में जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के आदेशोंनुसार लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने और लोगों में भाईचारे व सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस कर्मचारियो ने फ्लैग मार्च निकाला । सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के आदेशोंनुसार लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने और लोगों में भाईचारे व सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य के लिए पुलिस कर्मचारियो के साथ उन्होने फ्लैग मार्च निकाला है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शहर में फ्लैग मार्च करने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति सौहादपूर्ण भाईचारा एवं सुरक्षा का संदेश देना है ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च समय-समय पुलिस द्वारा निकाला जाता है। आज यह फ्लैग मार्च शहर के ब्रहमदेव चौक शुरू हो कर महेंद्रगढ़ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए थाना सदर में समाप्त किया गया है । इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल साथ रहा।