कैथल: हिट एंड रन केस में 10 साल की कैद और 7 लाख जुर्माना को वापिस लेने की मांग को लेकर जिला भर के ड्राइवरों की ओर से 5 फरवरी को उपयुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि सरकार ने कानून रद्द नहीं किया तो देश भर में 16 फरवरी को पूर्ण रूप चक्का जाम कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन एवं सीआईटीयू से संबंधित द ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा के जसबीर सिंह राज्य केशियर, राकेश शर्मा, विजेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106/1 और 2 में ड्राइवर पर लगाई गई भारी भरकम सजा व जुमार्ने को वापिस लेने की मांग को लेकर हाताक्षर अभियान जारी है। इसके लिए कैथल बस अड्डा प्राईवेट बस ड्राइवर, क्लीनर, आटो रिक्शा, टेक्सी स्टैंड कैथल, ट्रक यूनियन, सभी ट्रांस्पोर्ट और टेक्सी स्टैंड क्योडक आदि पर हाताक्षर करवाए जा रहे हैं। जसबीर सिंह ने कहा कि इन हस्ताक्षरों का संयुक्त ज्ञापन 5 फरवरी को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। जसबीर सिंह ने कहा कि सरकार ने सारा काम प्राइवेट कंपनियों को सौंप रखा है, वं मोटा टोल तोवसूल लेते हैं लेकिन सडकों के रख रखाव की ओर कोई ध्यान नहीं है। दुर्घटना होने पर सारा खामियाजा ड्राइवर व पीड़ित को भुगतना पड़ता है। कश्मीरा सिंह ग्योंग, राकेश शर्मा कैथल टेक्सी स्टैंड, विजेंद्र सिंह ट्रक ट्रांसपोर्ट, रोहतास कुमार जाखोली, प्राइवेट बस अशोक कुमार पूंडरी टेक्सी, जितेंद्र सिंह क्योडक टेक्सी, प्रदीप सारण ट्रक ट्रांसपोर्ट आदि ने पर्चे बांटकर 5 फरवरी के ज्ञापन देने की तैयारी की।