Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनीपत में दिन–दहाड़े युवक की हत्या, शराब की नुकीली बोतल से किया वार, मृतक का साथी भी घायल

हरियाणा के सोनीपत में स्थित बाघडू गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच–पड़ताल में जुट गई है।

 

मृतक की पहचान बाघडू गांव निवासी नरेश के रूप एम हुई है। नरेश के मित्र जितेंद्र ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया की कुछ दिन पहले गांव के शराब ठेके पर नरेश और उसका गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद जितेंद्र ने झगड़ा शांत कर बात को रफा–दफा कर दिया।

लेकिन कुछ दिन बाद बाघडू गांव निवासी सोमवार उर्फ पेटला, कर्मवीर उर्फ प्राण और धनपत ने उसी झगड़े की रंजिश रखते हुए हमला कर दिया। जब जितेंद्र और नरेश उर्फ नेशी दुबारा शराब ठेके पर गए तो आरोपियों ने अचानक शराब की बोतल और अन्य नुकीली चीज से हमला बोल दिया।

 

तीनों आरोपियों ने नरेश और जितेंद्र को मारने की नियत से हमला किया, जिसमे जितेंद्र बच निकला। जितेंद्र के सिर पर वार किया गया, वहीं नरेश की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी जानलेवा हमला कर फरार हो गए। जिसके बाद जितेंद्र ने परिजनों को सूचित किया जो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। साथ ही पुलिस को वारदात की सूचना दी।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने खून से लथपथ नरेश के शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। सदर थाना एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में खबर आई थी कि बाघडू गांव में किसी हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

 

एएसआई सुनील कुमार पुलिस की एक यूनिट के साथ अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने जितेंद्र की हालत का जायजा लिया। जितेंद्र ने पुलिस को बयान देते हुए वारदात की घटना से अवगत कराया। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत के आधार पर 3 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। सादर थाना सोनीपत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 109(1), 3(5), 351(3) BNS के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Exit mobile version