Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

यात्रा के दौरान मेरा लोगों से दिल का जुड़ाव हो गया अधिक गहरा: अभय चौटाला

रोहतक: इनेलो की परिवर्तन पदयात्र आपके द्वार 64वें दिन में प्रवेश कर गई। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला की अगुवाई में चल रही हरियाणा परिवर्तन पदयात्र अब रोहतक में प्रवेश कर गई है। यह यात्र इस जिले के गांव जसिया, कान्ही, धामड़, रेठाल, किलोई में पहुंची तो लोगों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वे सुबह से रात तक जनता के बीच रहते हैं, उनकी समस्या सुनते हैं, पार्टी का विजन बताते हैं। यात्र के दौरान मेरा लोगों से दिल का जुड़ाव अधिक गहरा हो गया है। इन गांवों में हुई सभाओं को संबोधन के दौरान अभय ने कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख हुआ कि आज जिन गांवों में स्कूल हैं तो वहां अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डाम्क्टर नहीं हैं, िजस कारण लोग परेशान हैं।

गरीबों और जरूरतमंदों के राशन कार्ड काट दिए गए। बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में रोड़े अटका दिए हैं। अब यह कहा गया है कि जिस गरीब के पास बाइक है तो उसका भी राशन कार्ड काट दिया जाएगा। यात्र के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रहने का मौका मिला। चाहे गांव हो अथवा शहर, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित ही हैं। गांवों में गलियों और सड़कों की हालत खस्ता है तो वहीं बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं। शहरों की भी यही हालत है। सहयोग व समर्थन के लिए लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह पदयात्र सत्ता के लिए नहीं बल्कि चौ. देवीलाल के सपनों को साकार करने के लिए शुरू की गई है। चौ. देवीलाल ने जो कहा, वो किया।

उसी प्रकार इनेलो की सरकार आने पर जो बात चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कही, वह पूरी करके दिखाई। ठीक वैसे ही मैं जो कहता हूं, उसे पूरा करता हूं। 2024 में शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनेगी और लोगों को विकास के लिए, किसानों को सुविधाओं के लिए, युवाओं को रोजगार के लिए, मजदूरों को काम के लिए, बुजुर्गों को सम्मान के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।

Exit mobile version