Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और तालाब की खुदाई का कार्य शुरू, किसानों ने किया विरोध

फतेहाबाद जाखल खंड के गांव तलवाड़ी में बवाल हो गया। यहां एनजीटी के निर्देशों पर जल संरक्षण के लिए बनाए जाने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और तालाब की खुदाई का कार्य आज प्रशासनिक टीम ने तीसरी बार में शुरू करवा दिया। भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। कार्य शुरू होते ही भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के सदस्य विरोध करने पहुंच गए। वही पुलिस ने विरोध करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर काम शुरू करवा दिया.. पिछली बार 9 सितंबर को जब टीम मौके पर पहुंची थी। तब विरोध करने वाले ग्रामीणों ने कोर्ट का स्टे लिए जाने की बात कही थी। आज ग्रामीण जब कोई कागजात नहीं दिखा पाए तो खुदाई शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार गांव तलवाड़ी के गंदे पानी की निकासी घग्गर नदी में हो रही है, लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से सख्त हिदायत जारी की गई है कि किसी भी गांव का गंदा पानी नहरों और कच्चे नाले में न किया जाए। विरोध करने वाले 25 लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्हें पहले जाखल चौकी और फिर बाद में म्योंद चौकी के पास ले जाया गया। वहीं, हिरासत में लिए जाने की सूचना पाकर म्योंद के पास किसान इकट्ठा होना शुरू हो गए और रोड जाम कर दिया। इसी दौरान दो-तीन महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी तो किसानों में भी गुस्सा बढ़ने लगा।

 

 

Exit mobile version