Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसानों को फसल बिक्री में नहीं आने दी जाएगी परेशानी: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्त वर्ष 2023-24 में किसानों को अनाज मंडियों में फसल की बिक्री करने व बेची गई फसल के उठान में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने 31 मार्च तक सभी पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम हरियाणा निवास में ट्रांसपोर्टरों व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने फसल का मंडी से उठान होने से लेकर गोदामों तक सुरक्षित पहुंचाने तक ट्रांसपोर्टरों के सम्मुख आने वाली समस्याओं को सुना और निवारण करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने ट्रांसपोर्टरों के सुझाव पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोदामों पर गाड़ी के अनलोड होने तक लगने वाले समय को कम किया जाए और तब तक गाड़ी चालकों के लिए पेयजल का समुचित प्रबंध किया जाए। सरकार किसानों के हित में कई कदम उठा रही है। पिछले कुछ वर्षों से किसानों की फसल को मंडी में समय पर खरीदा जा रहा है और उनकी खरीदी गई फसलों का उठान भी समय पर किया जा रहा है। विभिन्न फसलों को न्यूनतम समथर्न मूल्य पर खरीदकर उनके भुगतान की राशि को डीबीटी के माध्यम से सीधा किसानों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त पंकज अग्रवाल, निदेशक मुकुल कुमार, हरियाणा राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु के अलावा अन्य अधिकारी व प्रदेश•ार से आए ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version