विज्ञापन

रेवाड़ी में बीच सड़क हुआ झगड़ा, प्रॉपर्टी विवाद को लेकर बाप-बेटे पर बरसाएं गए लाठी-डंडे

बावल कस्बे में प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिता-पुत्र पर हमला कर दिया गया। बीच सड़क पर दोनों पर लाठियां बरसाई गईं।

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): बावल कस्बे में प्रॉपर्टी विवाद के चलते पिता-पुत्र पर हमला कर दिया गया। बीच सड़क पर दोनों पर लाठियां बरसाई गईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हाथों में डंडे लिए कुछ लोग दोनों पर हमला कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने बावल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

हालांकि, मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बावल निवासी धर्मबीर सिंह ने बताया कि उसके पास उसके पिता होशियार सिंह का फोन आया कि उसके साथ बावल में सरकारी अस्पताल के पास कुछ लोग झगड़ा कर रहे है।

सूचना के बाद धर्मबीर भी मौके पर पहुंच गया। धर्मबीर का आरोप है कि उस वक्त आरोपी उसके पिता के साथ झगड़ा कर रहे थे और उनके पहने कपड़े तक फाड़ दिए थे। उसने जब पिता का बचाव शुरू किया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया।
धर्मबीर के सिर, पैर और मुंह पर काफी चोटें आई। झगड़े के दौरान काफी भीड़ जमा हो गई।

आसपास के लोगों ने धर्मबीर और उसके पिता होशियार सिंह को छुड़ाया। पहले दोनों को बावल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया। दोनों ने मेडिकल रिपोर्ट और घटना के वीडियो को सबूत के तौर पर पुलिस को शिकायत दी। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। घटना जो वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ लोग धर्मबीर और उसके पिता होशियार सिंह पर लाठी-डंडों से हमला करते दिख रहे हैं।

Latest News