नूंह: नूंह के पिनगवां थाना के अंतर्गत फलेंडी गांव में देर रात एक 20 वर्षीय विधवा महिला ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक लगभग तीन साल पहले मृतिका शबनम की शादी मेवली गांव के रहने वाले इमरान के साथ हुई थी। बता दें कि लगभग छह महीने पहले इमरान अपनी ससुराल गांव फलेंडी आया था तो इसी दौरान किसी बात को लेकर उन्होंने पिनगवां में एक पेड़ पर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। इमरान की मौत के बाद से ही अभी तक दोनों परिवारों का दुख कम नहीं हुआ था कि अब उनकी विधवा पत्नी ने आत्महत्या कर ली है।
अब फिर से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार इमरान की मौत के बाद लड़की पक्ष व लड़का पक्ष दोनों परिवारों में समझौता हुआ। मृतक इमरान की विधवा पत्नी की मृतक इमरान के छोटे भाई से शादी करा दी जाएगी। उन्होंने उसी घर में दोबारा जाने की आस को लेकर 4 महीना 10 दिन की इद्दत पूरी की। चार महीना 10 दिन की इद्दत के बाद इमरान की विधवा पत्नी शबनम उसी घर में जाने की माला जप रही थी कि इतने में मृतक इमरान के परिजनों ने शबनम को अपनी बहू बनने से इनकार कर दिया। मृतिका शबनम के ससुराल पक्ष की तरफ से शादी की लिए मना करने से आहत होकर देर रात शबनम ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला हमेशा के लिए समाप्त कर ली। पिनगवां पुलिस ने मृतिका महिला के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।