Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए साल में शुरू होंगी हिसार एयरपोर्ट से उड़ान : दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट से जुड़ी सभी ऑपरेशनल एक्टिविटी पूरी कर लें ताकि नववर्ष में यहां से सिविल एविएशन की उड़ान शुरू हो सकें।

डिप्टी सीएम ने सोमवार को चंडीगढ़ में हिसार एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्धारित अवधि में अपने -अपने विभाग के कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने एयरक्रॉफ्ट के फ्यूल -स्टोर का निर्माण करने , नेविगेशन -उपकरण को स्थापित करने पेयजल की आपूर्ति , ड्रैनेज तथा सीवरेज सिस्टम आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम को स्पीड-अप करें ताकि निर्धारित अवधि में एयरपोर्ट हर हाल में चालू हो जाए।

 

Exit mobile version