अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 देशी पिस्टल 32 बोर व 40 जिंदा रोंद किए बरामद

फरीदाबाद जिले में अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले दो आरोपियों सहित 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार किया

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले दो आरोपियों सहित 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। आप को बता दे कि प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने बताया कि 19 मार्च को डीएलएफ क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सेंट्रो कार में संदिग्ध युवक घूम रहे हैं।

जिस पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने कार में से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 5 देशी पिस्टल 32 बोर, 40 जिंदा रोंद और 1 देशी कट्टा 315 बोर बरामद किये है।आरोपियों से गहन पूछताछ के बाद दो अन्य और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राहुल, कपिल, मोहम्मद हैदर और हैदर अली का नाम शामिल है।

वही एसीपी क्राइम के अनुसार पकड़े गए दो आरोपी बाउंसर और प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं और वही आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पता चला की आरोपी अवैध हथियार को पल्ला निवासी मोहम्मद हैदर से खरीद कर लाए है। जिसको भी अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस तरह के हथियार मिलना एक चिंता का विषय भी है।

- विज्ञापन -

Latest News