हरियाणा डेस्क: पूंडरी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बता दें कि, देर रात सलामत स्वीट हाउस पर 4 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस हमले में दुकान मालिक तरुण गिरधर बाल-बाल बच गए। बदमाशों ने 3 राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। गोलियां दुकान के गेट पर लगे शीशे में लगी, जिससे कांच का गेट टूट कर बिखर गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बलबीर सिंह व चौकी प्रभारी महिपाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके थोड़ी ही देर बाद एसपी राजेश कालिया भी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक सतपाल जांबा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कैथल ने भी मौके का निरीक्षण किया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कड़े निर्देश दिए।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
प्राथमिक जांच में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इससे पहले भी कई दुकानदारों को फिरौती की धमकी दी थी, लेकिन कोई भी सामने आने की हिम्मत नहीं कर रहा था। इस घटना के बाद पूंडरी के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
दुकानदारों का कहना है कि यदि अपराधियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। विधायक सतपाल जांबा ने भी पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।