हरियाणा के रेवाड़ी में ट्राले से हुई कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में अन्य घायल हो गए। हादसा रेवाड़ी के गांव लाला के पास हुआ था। मौके से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान टहना दीपालपुर निवासी सिद्धार्ट के रूप में हुई है। सिद्धार्थ के अन्य मित्र जतीष, मंजीत और जतिन भी मौजूद थे। जो झड़ौदा गांव में जतिष के मामा की बेटी शादी में सम्मिलित होने गए थे।
इसी समारोह से वापसी के दौरान उनकी कार एक ट्रॉले से जा भिड़ी। हादसा गांव लाला के पास ट्राला चालक की लापवाही के चलते हुआ था। ट्राला चालक तेज गति से वाहन को लापरवाही से लेकर आ रहा था। युवक गांव कुम्भावास आ रहे थे इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गए और उनकी कार ट्राले से टकरा गई। जिसके बाद उन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया।
राहगीरों ने ही डायल 112 पर सूचना दे पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद परिजनों को सूचना मिल सकी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद सिद्धांत को रेफर कर दिया। दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।
हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच जारी है। जाटूसाना थाना पुलिस मामले को कई कार्रवाई में जुटी है।