आज से शुरू हुआ गणेश उत्सव, लोग में दिखा भारी उत्साह, 10 दिनों तक चलेगी गणेश चतुर्थी की धूम

अपने घर पर श्रद्धा अनुसार घर पर रखेंगे और फिर उस प्रतिमा का पानी में विसर्जन करेंगें।

अंबाला: हरिद्वार रोड पर लगा लोगो का हुजूम और सभी का अलग अलग ढ़ोल नागाड़ो पर नाचना किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है ये नजारा आज से शुरू हुआ गणेश महोत्सव का है। आज लोग गणेश जी की प्रतिमा को ढ़ोल नागाड़ो के साथ लेने आये है और अपने घर पर श्रद्धा अनुसार घर पर रखेंगे और फिर उस प्रतिमा का पानी में विसर्जन करेंगें।

आज जो भी लोग भगवान गणेश जी को अपने घर ले जाने आ रहे हैं वह लगभग 10 दिन भगवान को अपने घर में रखेंगे। उसके बाद विसर्जन किया जाएगा इन 10 दिनों के दौरान सुबह शाम भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। अंबाला में प्रतिमा लेने आए लोगों ने बताया की वे 10 दिनों तक भगवान को अपने घरों में रखेंगे और उसके बाद विसर्जन किया जाता है।

इन 10 दिनों के दौरान पूरी श्रद्धा भावना के साथ उनकी पूजा अर्चना की जाएगी लोगों का मानना है कि भगवान गणेश को घर लाने से सभी विघ्न हर जाते हैं। लोगों का कहना है कि वे इन दिनों नंगे पाँव ही रहेंगे। वही, लोगो को प्रोत्साहित करने में और जोश भरने में मौके पर खड़े ढ़ोल वाले भी इसमें अपना सहयोग करते है।

भले ही इसके लिए उन्हें पैसे मिलते हो लेकिन वे सुबह से शाम तक मौके पर ही रहते है और ढ़ोल बजाकर लोगो की श्रद्धा बढ़ाते है। ढ़ोल बजाने वाले व्यक्ति ने बताया कि वे सुबह से ही यहाँ पर है और लोग सुबह से ही यहाँ आ रहे है और गणपति जी की प्रतिमा ले जा रहे और वे ढ़ोल बजाकर उनका सहयोग कर रहे है।

- विज्ञापन -

Latest News