सरकार को लगाया लाखों रुपए का चूना, धोखाधडी मामले में दो डंपर मालिकों को किया गिरफ्तार

सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने के आरोप में दो डंपर मालिकों को गिरफ्तार किया है।

नारनौल (नितिन शर्मा ) :- हरियाणा के नारनौल जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो रेवाड़ी की टीम ने माइनिंग विभाग द्वारा काटे गए चालानों में अपने ट्रकों की खरीद राशि कम दिखाकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाने के आरोप में दो डंपर मालिकों को गिरफ्तार किया है। माइनिंग विभाग की ओर से कई डंपर चालकों पर एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने पर चालान किए गए थे।

इसके तहत जिन डंपरों की खरीद राशि 25 लाख रुपए से कम है, उन डंपरों पर दो लाख रुपए का चालान बनता है। वहीं 25 लाख रुपए से अधिक राशि के डंपरों पर 4 लाख का चालान बनता है। लेकिन चालान राशि के दो लाख रुपए बचाने के चक्कर में कई डंपर संचालकों ने माइनिंग विभाग के अधिकारियों से मिलकर आपने डंपरों की खरीद राशि 25 लाख रुपए से कम दिखा दी।

इन्होंने हेरा फेरी करते हुए टैक्स इनवॉइस इंश्योरेंस कम का दिखाया। जिसके कारण सरकार को कई लाखों रुपए का चूना लग गया। इसी सिलसिले में शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच की गई। जांच में डंपर संचालकों ढाणी मुकुंदपुरा निवासी नाथूराम व खतौली अहीर निवासी लखपत द्वारा टैक्स इनवॉइस व इंश्योरेंस में हेरा फेरी कर सरकार को 4 लाख का चूना लगाया था।

इस बारे में एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि इसको लेकर जांच के बाद गत 16 अप्रैल को एफआईआर नंबर 15 दर्ज की गई थी। इसके बाद इन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों डंपर मालिकों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल नसीबपुर भेज दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News