चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल पर कहा कि ‘‘यह हड़ताल नाजायज है और डॉक्टरों की मुख्य मांग कि स्पेशलिस्ट कैडर अलग होना चाहिए, उसकी स्वीकृत मिल चुकी है तथा डाक्टरों को यह बता भी दिया गया है। शेष मसलों पर मिल बैठकर विचार किया जा सकता है, मगर हड़ताल नाजायज है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘डाक्टर काफी समझदार शख्सियत होती है और हरियाणा में ज्यादातर डाक्टर काम कर रहे हैं’’। मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि ‘‘हरियाणा में हमारी तैयारी पूरी है। हमने मॉकड्रिल कर ली है, ऑक्सीजन प्लांट व अन्य व्यवस्थाएं हमारी दुरुस्त हैं’’।
पहलवान द्वारा पुरस्कार लौटाने के बयान पर बोले मंत्री
पहलवान विनेश फौगाट द्वारा अर्जुन पुरस्कार वापस लौटाने के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लौटना या लौटाना के खेल को अब बंद कर देना चाहिए। यह ईनाम भारत का सम्मान है जोकि अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा दिया गया है और यह इन्हें वापस करने की बात सोचनी भी नहीं चाहिए तथा खेलना बंद करने के बारे में सोचना नहीं चाहिए।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष
गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी (राहुल गांधी) उम्र यात्रा करने की ही है, न तो उनकी पहली यात्रा से कोई पत्ता हिला और न ही इस यात्रा से कुछ निकलना है। हां, मनोरंजन के लिए वह काफी कुछ करते रहते हैं। कभी वह सब्जी बोने लगते है, कभी पहलवानों से कुश्ती, कभी मोटरसाइकिल रिपेयर करने लगते हैं और वह वैकल्पिक काम ढूंढ रहे हैं क्योंकि उनकी राजनीति का काम चौपट हो चुका है।
फारूख अब्दुला के बयान पर कटाक्ष
गृह मंत्री अनिल विज ने फारूख अब्दुला ने पाकिस्तान से बात करने के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि फारूख अब्दुला एंड कंपनी उकसाने वाले बयान देकर खबरों में बने रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने अनुछेद 370 खत्म किया। पहले पाकिस्तान से आतंकी आकर हमारे जवानों को शहीद करते थे और तब हमारी सरकार जवानों को श्रद्धांजलि देकर इतिश्री करती थी, मगर अब हमारे रक्षा मंत्री व सेना प्रमुख वहां गए है और पूरी तरह से आतंकियों की कमर तोड़ने की योजना बनाई जा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान कि रेलवे स्टेशन पर सेलफी बूथ सरकारी पैसों का दुरुपयोग है पर मंत्री विज ने कहा कि प्रधानमंत्री देश का होता है, किसी पार्टी का नहीं, मगर कांग्रेस अध्यक्ष को इतनी छोटी सी बात समझ नहीं आ रही है।