Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार 48 करोड़ खर्च कर 25 मार्च तक स्कूलों में पहुंचाएगी पाठ्य पुस्तकें: कंवर पाल

चंडीगढ़: सरकारी विद्यालयों में अगले शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पहले पाठ्य पुस्तकों, कार्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी जाएगी। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परियोजना अनुमोदन बोर्ड की बैठक में स्कूलों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकें मद के तहत 48 करोड़ की राशि अनुमोदित की गई है जिसके तहत पहली से 8वीं तक के छात्रों को वर्ष 2023-2024 के दौरान पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्च अधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में पाठ्य पुस्तकों, कार्य पुस्तकों के मुद्रण व आपूर्ति के लिए एजेंसियों की निविदाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। 25 मार्च से पहले-पहले एजैंसियों को पुस्तकों आपूर्ति का कार्य पूरा करना होगा। सरकार ने पुस्तकों की आपूर्ति के लिए तिथियां की निर्धारित स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि मैसेज कैपिटल बिजनेस सिस्टम दिल्ली को पहली, दूसरी, तीसरी, छठी व आठवीं कक्षा, मैसेज नोवा पब्लिकेशन फरीदाबाद को चौथी व सातवीं और मैसेज नोवा पब्लिकेशन जालंधर को पांचवीं की पुस्तकों के मुद्रण व आपूर्ति के वर्क आर्डर जारी किए गए हैं।

कक्षा चौथी, पांचवीं एवं तीसरी की पाठ्य पुस्तकें नूह और सिरसा में जिलास्तर पर पहुंच गई हैं, जिनकी आपूर्ति स्कूल स्तर पर 17 फरवरी से आरंभ कर दी जाएगी। इसी प्रकार 21 फरवरी से नूह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम, 22 से 28 फरवरी तक सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद व कैथल, 01 मार्च से 09 मार्च तक सोनीपत, पानीपत, करनाल और रोहतक, 10 से 17 मार्च तक कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला व 18 से 25 मार्च तक •िावानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में पुस्तकों की आपूर्ति का कार्यक्रम तैयार किया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पाठ्य पुस्तकों व कार्य पुस्तकों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

Exit mobile version