रोहतक सेदिल को झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। जहां परिवार के सदस्यों ने रात को एक साथ बैठकर खाना तो खाना लेकिन वो खाना उनके लिए आखिरी निवाला साबित हुआ। क्यांकि अगले ही कुछ पलों के बाद इसी परिवार के 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग से 3 तीन बच्चों ने जहां दम तोड़ दिया, तो वहीं परिवार के सात सदस्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।खबरों की माने तो पंद्रह अगस्त की शाम को सभी परिवार के दस सदस्यों ने एक साथ मिलकर खाना खाया और वह सभी सो गए जब वे सुबह उठे तो उनको उल्टी और चक्कर आने लगे। जो खाना खाया था उसकी वजह से फूड प्वाइजनिंग हो गई। परिवार के दस सदस्यों में से तीन की मौत हो गई।
गांव बालंद निवासी कृष्ण के दोनों बेटे राजेश और राकेश का परिवार एक ही घर में रहता है और खेतीबाड़ी करता है। कृष्ण के बड़े बेटे राजेश व बहू सीमा को 4 लड़कियां हैं। वहीं छोटे बेटे राकेश व बहू मोनिका को एक बेटा 4 वर्षीय जतिन है। मंगलवार शाम को पूरे परिवार ने इकट्ठे भोजन किया था। बुधवार सुबह भी शाम का ही खाना कुछ सदस्यों ने खाया। इसके बाद परिवार के सदस्य एक-एक करके बीमार पड़ने लगे।