सरकार समय पर हरकत में आती तो नूंह में कभी हिंसा नहीं होती : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार के समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि नूंह और हरियाणा के अन्य स्थानों पर हुई हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार की ‘‘विफलता’’ का नतीजा है।उन्होंने लोगों से शांति व भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों.

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार के समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि नूंह और हरियाणा के अन्य स्थानों पर हुई हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार की ‘‘विफलता’’ का नतीजा है।उन्होंने लोगों से शांति व भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि नूंह की घटनाओं के संबंध में सामने आ रही जानकारी बहुत परेशान करने वाली है। उन्होंने कहा कि सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है, लेकिन सारी जानकारी होने के बावजूद सरकार ने समय पर कदम नहीं उठाए।हुड्डा राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार कानून-व्यवस्था को गंभीरता से लेती तो जानमाल का नुकसान नहीं होता।

- विज्ञापन -

Latest News