Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा दिव्यांग क्रिकेट जगत का हैप कप

भिवानी: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम में आईसीएल, पीसीसीएआई और डीसीसीआई के बैनर के नीचे हैप कप T20 मुकाबला की तिथि आज पत्रकार वार्ता में घोषित की गई। हैदराबाद से भिवानी पहुंचे आईसीएल (इंडियन क्रिकेट लीग) के फाउंडर आनंद चुका के पिता सीआर स्वामी व पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने पत्रकारों के समक्ष बोलते हुए कहा कि हैदराबाद में आईसीएल के द्वारा यह चौथा हैप कप T20 मुकाबला होगा । जिसमें देश भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

उन्होंने कहा की भिवानी से हैप कप T20 मुकाबला शुरू हुआ था, जो आज देश के कोने-कोने में दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफार्म समय समय पर मिलता है और उन्हें अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्थाओं का उद्देश्य यही है,कि दिव्यांग खिलाड़ी उच्च बुलंदियों को प्राप्त करें ,वे अपने आप को किसी भी रूप में डिसेबल्ड ना समझे । उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि दिव्यांग खिलाड़ी अपने दिव्य अंग के बल पर दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाएं । जिसको लेकर हैदराबाद में श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक T20 मुकाबला रहेगा।

जिसमें देश भर के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विदेश से जुड़े प्रबुद्ध व्यक्ति भी इन दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखने के लिए पहुंचेंगे। वही साथ-साथ में बॉलीवुड व फिल्म सिटी से भी अभिनेत्री व अभिनेता दिव्यांग खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि आईसीएल के फाउंडर आनंद चुका व इंडिया हैड संगीत सिल्वरी के द्वारा हैदराबाद में हैप कप T20 मुकाबले के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस T20 मुकाबले में दिव्यांग खिलाड़ियों को आशीर्वाद देने के लिए राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेतागण भी पहुंचेंगे।

जिसके लिए दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए काम कर रही संस्थाएं सभी प्रकार की तैयारी कर रही हैं । देश भर के खिलाड़ियों को हैप कप T20 मुकाबले में बुलाया जाता है । दिव्यांग जगत की यह एक बड़ी टूर्नामेंट है, फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने बधाई दी है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है । कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी दुनिया को दिखाएंगे कि हम भले ही दिव्यांग हैं, लेकिन अपने दिव्य अंग के बल पर हम कुछ भी कर सकते हैं ।

Exit mobile version