Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोप में आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़: हरियाणा के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने कथित तौर पर स्थानांतरण को मंजूरी देने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी जयबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक सिंह हरियाण स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में बतौर प्रबंध निदेशक पद पर तैनात हैं और गत दो दिन में दूसरे नौकरशाह हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी ने आईएएस अधिकारी विजय दहिया को भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया था। एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि उसे शिकायत मिली थी कि सिंह ने शिकायतकर्ता के स्थानांतरण को मंजूरी देने के एवज में तीन लाख रुपये के रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि एसीबी ने सिंह को बिचौलिया द्वारा उनकी ओर से रिश्वत की राशि लेने की बात स्वीकार किए जाने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बिचौलिया निजी व्यक्ति है और उसे भी मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला स्थित एसीबी पुलिस थाने में सिंह, निजी व्यक्ति और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Exit mobile version