हरियाणा में ऑटो चालक की चाकू घोंप कर हत्या, बायपास पर पड़ा मिला शव, भाई ने कहा साजिश के चलते की हत्या

हरियाणा के भिवानी में स्थित कोंट रोड बायपास पर तेजधार हथियार से हमला कर एक ऑटो चालक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को युवक का शव ऑटो से कम से कम 150 मीटर दूर पड़ा मिला।युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूचना मिलते ही पुलिस.

हरियाणा के भिवानी में स्थित कोंट रोड बायपास पर तेजधार हथियार से हमला कर एक ऑटो चालक को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को युवक का शव ऑटो से कम से कम 150 मीटर दूर पड़ा मिला।युवक की पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक की पहचान कर सूचना परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।

मृतक की पहचान मानहेरू गांव निवासी 27 वर्षीय सोमबीर के रूप में हुई है। सोमबीर के अन्य 2 भाई भी है। जिनके नाम मोनू और सोनू है। शिकायतकर्ता मोनू ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया की सोमबीर सभी भाइयों में छोटा था। और शहर में ऑटो चलाता था।

मोनू ने शिकायत में बताया कि सोमबीर से बात हुई थी तब उसने कहा था कि वह गांव नांगल से भिवानी के लिए ऑटो लेकर आ रहा है। उस वक्त ऑटो में नांगल निवासी राहुल और मानहेरू निवासी बेदु के अलावा भी कोई युवक सवार थे। जिसके बाद सोमबीर से कोई संपर्क नहीं हुआ।

जिसके बाद उसे सूचित किया गया की सोमबीर की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में मोनू ने 2 नामजद और अन्य पर हत्या के आरोप लगाए है। मोनू के अनुसार राहुल बेदु और अन्य युवक ने साजिश के तहत उसके भाई की जान ली है।

सदर थाना पुलिस जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने मोनू की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी पुलिस गिरफ्त से अभी बाहर है। जिन्हे तलाश किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News