चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से वीरवार को हरियाणा राजभवन में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस ने शिष्टाचार मुलाकात की। राज्यपाल हरियाणा ने हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक को कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी सूचना प्रौद्योगिकी की नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए अपराधियों का पता लगाकर उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र सजा दिलवाने मे कोई कसर न छोड़े।
पुलिस विभाग प्रदेश में महिलाओं व बच्चों, दलित व गरीब लोगों पर होने वाले अपराध को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए। राज्य में कानून व्यवस्था और बेहतर करने के लिए हर प्रकार के अपराध पर शिकंजा कसना होगा। प्रदेश में साइबर व नारकोटिक्स अपराध पर नई तकनीकों का प्रयोग करके ही अंकुश लगाया जा सकता है।