Haryana Elections: 54 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब और नशीले पदार्थ जब्त

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि 16 अगस्त से 25 सितंबर के बीच कुल मिलाकर 54.46 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और कीमती सामान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 14 करोड़ रुपये की जब्त की गई विभिन्न वस्तुओं की भी जांच.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि 16 अगस्त से 25 सितंबर के बीच कुल मिलाकर 54.46 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और कीमती सामान जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 14 करोड़ रुपये की जब्त की गई विभिन्न वस्तुओं की भी जांच चल रही है।

पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा भी लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, राज्य वस्तु एवं सेवा कर, रेलवे सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News