हरियाणा के फरीदाबाद में पूर्व सरपंच से मांगी 5 लाख की रंगदारी,न मिलने पर दागी गोलियां, 2 फायर के साथ दी धमकी

हरियाणा के फरीदाबाद में गांव पंहेड़ा खुर्द के पूर्व सरपंच पर बदमाशों ने बंदूक तान कर रंगदारी मांगी। इसके साथ ही फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों के साथ मार पीट भी की। दरअसल, ये बदमाश गांव के ही युवक थे, जो सरपंच को अच्छी तरह से जानते थे। इन्ही युवकों के ताऊ ने सरपंच को गोली.

हरियाणा के फरीदाबाद में गांव पंहेड़ा खुर्द के पूर्व सरपंच पर बदमाशों ने बंदूक तान कर रंगदारी मांगी। इसके साथ ही फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों के साथ मार पीट भी की। दरअसल, ये बदमाश गांव के ही युवक थे, जो सरपंच को अच्छी तरह से जानते थे। इन्ही युवकों के ताऊ ने सरपंच को गोली लगने से भी बचाया। हमले के बाद आरोपी वारदात स्थल से फरार हो गए।

बदमाशों ने टाइल फैक्ट्री में घुसने के बाद पहली गोली हवा में चलाई और दहशत फैलाई। इसके उपरांत बदमाशों ने दूसरी गोली दागने के लिए बंदूक सरपंच पर तान दी। लेकिन वहीं मौजूद लड़के के ताऊ ने सरपंच के आगे आकर कहा की गोली पहले मुझ पर चलाओ। अपने ताऊ को सामने देख बदमाश डर के कारण वहां से फरार हो गए।

गांव के लड़कों ने बनाया थी रंगदारी की प्लानिंग
दरअसल, गांव के 2 युवकों की नजर पहले से ही सरपंच की कमाई पर थी। पूर्व सरपंच पुष्पेंद्र सिंह कदियान ने अपने खेतों में टाइल्स की फैक्ट्री शुरू की। जिसमे वर्कर्स के तौर पर गांव के ही लोगों को मजदूरी भी दी। वही गांव के कुछ आवारा लड़कों ने फैक्ट्री पर आकर सरपंच को धमकी दी और फिरौती भी मांगी। आरोपियों की मांग को दरकिनार करने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू की।

आरोपी हिस्ट्री शीटर, पहले ही कई केस दर्ज

बदमाशों के भागने के बाद पूर्व सरपंच ने मामले की जानकारी छायंसा पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। थाना प्रभारी रामचंद्र ने बताया कि जिन बदमाशों ने वारदात की है वह हाल ही में अदालत से जमानत पर बाहर आए हैं। पहले से ही इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की पहचान दिनेश और हरीश के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

- विज्ञापन -

Latest News