रूपनगर पुलिस ने 1 लाख 44 हजार की लूट करने वाले 4 लूटेरो को 24 घंटो में किया गिरफ्तार

वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है तथा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।

रूपनगर: सीनियर कप्तान पुलिस रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा मोरिंडा में एयरटेल कर्मचारी से लगभग 1 लाख 44 हजार रुपए लूटने वाले 4 सदस्यीय गिरोह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। इस संबंध में कप्तान पुलिस (जांच) रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि संदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गांव चकलां थाना सदर मोरिंडा जो एयरटेल कार्यालय में काम करता है और दुकानों पर जाकर पैसे इकट्ठा करता है जो 28 मार्च 2024 को संदीप सिंह के पास कंपनी के कुल 1,44,000 रुपए थे जो एक्सिस बैंक के एटीएम में जमा करवाने गया था, जब वह एटीएम पर पहुंचे, तो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके हाथ पर दात से हमला करने के बाद, उसका 1,44,000 रूपये से भरा बैग छीनकर ले गए। इस संबंध में मुकदमा नंबर 32 दिनांक 29 मार्च 2024 आईपीसी की धारा 392,397 के तहत थाना सिटी मोरिंडा पुलिस ने दर्ज किया। जिसको कप्तान पुलिस (जांच) के नेतृत्व में उप कप्तान पुलिस सब-डिवीजन मोरिंडा गुरदीप सिंह पीपीएस, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सिटी मोरिंडा इंस. सुनील कुमार व प्रभारी सीआईए रूपनगर इंस. मनफूल सिंह की विशेष टीम बनाई गई। जिनकी ओर से तुरंत कार्यवाही करते हुए 29 मार्च 2024 को आरोपी जसकरन सिंह उर्फ मंत्री वासी डुमछेड़ी थाना सदर मोरिंडा, आरोपी वरिंदर सिंह उर्फ गोला वासी भटेड़ी और 30 मार्च 2024 को आरोपी मनिंदर सिंह उर्फ देबी वासी गांव घड़ुआं, जगदीप सिंह उर्फ दीपू गांव घड़ुआं जिला एस.ए.एस. नगर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी मनिंदर सिंह उर्फ देबी की आपराधिक पृष्ठभूमि भी है जिस पर मु.नं. 152/23 आईपीसी की धारा 323, 324, 458, 506, 148, 149 के तहत थाना सदर खरड़ में दर्ज है। रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना जसकरन सिंह है, जोकि संदीप सिंह के साथ ही एयरटेल मनी बैंक की दुकान पर पिछले 4 माह से काम कर रहा है। जिसको इस नकदी के बारे में पूरी जानकारी थी, जिसने अपने इन साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। इन आरोपियों से लूटी गई रकम में से 1 लाख रुपए बरामद कर लिए गए है तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है तथा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।

- विज्ञापन -

Latest News