Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा सरकार राज्य में कर रही समान विकास: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चरखी दादरी के गांव काकड़ौली सरदारा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में मूर्ति स्थापना पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने मंदिर परिसर में श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा का अनावरण भी किया। डिप्टी सीएम ने बाद में गांव में ही लोगों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारीयों को उनके समाधान के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोगों की मांग पर गांव काकड़ौली सरदारा की लाइब्रेरी में सोलर प्लांट लगवाने, ग्राम सचिवालय के निर्माण और गांव की फिरनी बनाने सहित कई घोषणाएं भी की। उन्होंने बस सेवा को शुरू करवाने, गंदे पानी की निकासी करवाने और गांव में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को लेकर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य करने को भी कहा। उन्होंने गांव की लड़कियों को क्रिकेट किट उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।

सरकार समान विकास की विचारधारा के साथ कर रही काम उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चौधरी देवीलाल के समान विकास की विचारधारा के साथ काम कर रही है। कोशिश की जा रही है कि प्रदेश के लोगों को हर सुविधा एवं सेवा उनके घर द्वार पर ही मिल जाए। इसी सोच के साथ काम करते हुए सरकार ने विभिन्न माध्यमों एवं तकनीकों से लोगों को फायदा पहुंचाया है। ऑनलाइन सुविधाएं इसी का नतीजा है। अब कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकता है। ऑनलाइन प्रक्रिया के अमल में आने से प्रदेश के नागरिकों को जाति, जन्म व रिहायशी प्रमाण पत्र, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी लगभग सभी सुविधाएं घर से ही प्राप्त हो रही हैं। इससे जन साधारण को बार-बार सरकारी दफ्तरों में आने-जाने के जोखिमख् समय व पैसे की बचत जैसी राहत मिली है।

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर सरकार गंभीर है। सभी गांव में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूरे हरियाण में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली लगभग 700 किलोमीटर मार्केटिंग बोर्ड की सडकों की मरम्मत व निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर किया गया है। इन सभी सड़कों का जल्द ही निर्माण, विस्तारीकरण और नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से गांव दर गांव यातायात सुगमता और कनेक्टिवीटी और बेहतर होगी। बेहतर सड़कों के निर्माण और अन्य आधारभूत सुविधाओं के उपलब्ध होने से गांवों का भी शहरों की तर्ज पर विकास हो सकेगा।

Exit mobile version