Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा सरकार गरीब विद्यार्थियों की फीस वहन करेगी: खट्टर

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि राज्य में पैसे के अभाव के कारण अब कोई भी गरीब बच्चा उच्चतर शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। सरकार उसकी फीस वहन करेगी। खट्टर की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई सदन की वित्तीय स्थायी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने परिवार पहचान पत्र के डाटा के आधार पर गरीब बच्चों का श्रेणी निर्धारित करने के निर्देश दिये। बैठक में सोनीपत जिले के राई स्थित खेल विश्वविद्यालय के भवन और अन्य निर्माण कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये का अनुदान जारी करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-2024 के अपने बजट अभिभाषण में सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर राई, में खेल ढांचागत सुविधाएं , खेल विज्ञान, खेल प्रौद्योगिकी, खेल प्रबंधन, खिलाड़ी पोषण और खेल शिक्षा जैसे खेलों से सम्बंधित विभिन्न विषयों में अनुसंधान और अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए ‘हरियाणा खेल विश्वविद्यालय’ स्थापित करने का निर्णय लेने की जानकारी सदन को दी थी और आशा व्यक्त की थी कि खेल विश्वविद्यालय वर्ष 2023-24 में काम करना शुरू कर देगा। इसी कड़ी में आज अपना वादा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के लिए स्थायी वित्त समिति की बैठक में 100 करोड़ रुपये को मंजूरी प्रदान की जिसमें 50 करोड़ रुपये ऋण के रूप में अनुदान तथा 50 करोड़ रुपये ग्रांट इन एड के रूप में शामिल हैं।

बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति एस एस देसवाल ने कहा कि प्रस्तावित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय 254 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है, जिस पर वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रुपये, 2024-25 में 230 करोड़ रुपये, 2025-26 में 200 करोड़ रुपये तथा 2026-27 में 100 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे। कुल 630 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव है। विश्वविद्यालय में खेल विज्ञान में पीएचडी, एमएससी, बीएससी के नियमित पाठ्यक्रम होंगे। इसके अलावा 50 सीटों पर 42 दिन का फिटनेस प्रमाण पत्र शुरू करने का भी प्रस्ताव है। एमएससी की 20, बीएससी की 50, पीएचडी की पांच सीटें होंगी। हरियाणा के युवा सेना, अर्ध-सैनिक बल और पुलिस में भर्ती हेतु शारीरिक तौर पर तैयारी करने के लिए निजी एजेंसियों के पास जाते हैं जहां पैसे भी अधिक लिए जाते हैं। विश्वविद्यालय कम पैसे में यह पाठ्यक्रम कराएगा।

उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि वर्तमान में देश में पटियाला, इम्फाल, चेन्नई और वडोदरा में खेल विश्वविद्यालय हैं।समिति ने लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के लिए 105 करोड़ रुपए जारी करने की को मंजूरी प्रदान की। बैठक में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव नवदीप विर्क के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version